अर्की में ली 56 प्रधान व उपप्रधानो तथा 23 बीडीसी सदस्यो ने शपथ।

(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
अर्की विधान सभा क्षेत्र की 56 पंचायतो के नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों तथा 23 बीडीसी सदस्यो शपथ समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय कुनिहार के प्रांगण में आयोजन किया गया।

इस मौके पर एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों व उप प्रधानों,बीडीसी सदस्यो को पूर्ण विधि विधान से शपथ करवाई गई। इस अवसर पर उपस्थित प्रधान,उपप्रधान, बीडीसी सदस्यो को बधाई देते हुये पंचायत की कार्य पद्धति,नियम,कानून व अधिकारों के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने पंचायतो में होने वाले विभिन्न विकास कार्य मछली पालन, फूल खेती,मौन पालन,मुर्गी पालन व अन्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जो पंचायत प्रधान द्वारा करवाये जा सकते है ।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एक मिनी संसद होती है। तथा ग्राम सभा पंचायत के लोगों की समस्याओं व अन्य विकास कार्य के लिए होती है। उन्होंने कहा कि एससीएटी,महिलाओ,बुजुर्गो व गरीबो का खास ख्याल एवम आर्थिक उत्थान व सामाजिक न्याय का कार्य भी पंचायत प्रधान का कार्य है।इस अवसर पर बीडीओ कुंवर तन्मय,सीडीपीओ संजय वर्मा, प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर, परमेन्द्र वर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।