स्वयंभू नीलकंठ महादेव लघु हरिद्वार काण्डापतन की कमेटी के कुछ सदस्यों की कार्यशैली से जनता में आक्रोश

स्वतंत्र हिमाचल (धर्मपुर) डी आर कटवाल
धर्मपुर उपमंडल के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल व हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगो की आस्था के केन्द्र नीलकंठ महादेव लघु हरिद्वार काण्डापतन की कमेटी के कुछ सदस्यों की कार्यशैली को लेकर स्थानीय पंचायतो के लोगो में आक्रोश है ।

यहां जारी एक संयुक्त ब्यान में ग्राम पंचायत लंगेहड के पूर्व प्रधान श्री जगदीश चन्द ,धर्म चन्द, कृष्ण सिंह सरसकान पंचायत के विनोद कुमार, रमेश चन्द, कुलदीप शर्मा, मुकेश लखनपाल, देशराज शर्मा, हरिराम, भरौरी पंचायत के बबलुराम चमारू राम योगराज कमलराज सन्त राम व बहरी पंचायत के सन्त राम रणजीत सिंह राजकुमार मोहन सिंह व अन्य लोगो ने आरोप लगाया कि कमेटी के कुछ सदस्य इस धार्मिक स्थल पर राजनीति भेदभाव कर रहे है जो कि उचित नही इन्होंने कहा कि यह स्थल किसी एक या दो व्यक्तियों का नही है बल्कि लाखों लोगो की आस्था का प्रतीक है और ऐसे स्थानों में राजनीति ठीक नही पिछले कल सदस्यता को लेकर कमेटी के अध्यक्ष मांचलदेव व कोषाध्यक्ष चन्द्रपाल द्वारा स्थानीय लोगो को सदस्यता न देना इनकी बौखलाहट को दर्शा रहा है
इन्होने यह भी आरोप लगाया कि गत सप्ताह जब जल शक्ति मन्त्री महेन्द्र सिंह काण्डापतन में आए थे तो उन्होंने मन्दिर कमेटी के सदस्यों को बातचीत के लिए बुलाया मगर कमेटी के सदस्य न उनके पास गए न उनकी बात सुनी जो कि हैरानी भरी बात है उपरोक्त लोगो ने यह भी आरोप कि कमेटी ने अपनी मनमर्जी से सदस्यता शुल्क 500रूपये से बढ़ाकर 1000रूपये कर दिया है जो कि एक आम आदमी की पहुंच से कहीं दूर है ।
उपरोक्त लोगो ने एस डी एम धर्मपुर से आग्रह किया है कि जो लोग सदस्यता से बंचित है उन्हे सदस्यता दिलाई जाए और जल्दी ही कमेटी का अधिवेशन बुलाकर चुनाव करवाया जाए