
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
विकासखंड आनी के ग्राम पंचायत बखनाओ में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया । बेठक में आदर्श युवा मंड़ल गाड़ द्वारा पंचायतीराज में युवा मंडल गाड़ की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए प्रधान अमित ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया ।

इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू ने कहा कि आज आदर्श युवा मंडल गाड़ विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभा रहा है । आज हर युवा वर्ग ग्रामीण स्तर पर बेहतरीन कार्य कर रहा है । उन्होंने प्रधान अमित ठाकुर से आग्रह किया कि आदर्श युवा मंडल गाड़ को पंचायत स्तर पर होने वाले हर कार्यक्रम, बेठक की सूचना दी जाए । इस अवसर पर पर ग्राम पंचायत बखनाओ के प्रधान अमित ठाकुर, सचिव भीम सैन,आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू मौजूद रहे ।