
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी उपमण्डल के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट सिराज कप की के आयोजन की सभी तैयारियां जोरों पर है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर स्पोर्ट्स एव कल्चरल क्लब ने कमर कस ली है।
खेल मैदान में नई क्रिकेट पिच का निर्माण कार्य जोरों पर है।
23 जनवरी से शुरू होने जा रहे नॉक आउट फॉरमेट के आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता में सबसे पहले प्रवेश शुल्क जमा करवाने वाली 64 टीमें ही भाग लेती हैं।

टूर्नामेंट का शुभारंभ एसडीएम आनी चेत सिंह करेंगे।
सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक विपिन ठाकुर ने बताया कि 20 जनवरी तक 41 टीमों का प्रवेश शुल्क जमा हो चुका है।
जबकि करीब 15 अन्य टीमों ने सम्पर्क कर लिया है।
टूर्नामेंट में विजयी टीम को 1 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपयों का नकद इनाम और सिराज कप ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट्स, जबकि उपविजेता टीम को 55 हजार पांच सौ पचपन रुपये और सिराज कप उपविजेता ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट्स दिया जाएगा।
इसके अलावा हर मैच में मैन ऑफ द मैच, के अलावा बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर,बैट्समैन, कीपर,फेयर प्ले अवार्ड के अलावा कई आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे।
इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।