काँगड़ा
लोगों की जन सेवा करना ही मेरा कर्तव्य : बालकृष्ण बंटी

स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ पपरोला नगरपंचायत के बार्ड न० एक पर एक रास्ते पर एक पुली की हालत बहुत खराब थी। गांव बालों का कहना है कि इस रास्ते में पुली की हालत खराब होने से यहां पर जब कोई भी व्यक्ति अगर बीमार हो जाए तो यहां से एम्बुलेंस भी यहां नहीं पंहुच पाती थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बार्ड न० एक के पार्षद बालकृष्ण बंटी ने दरिया दिली दर्शाते हुए अपने पैसो से ही पुली का काम करवा दिया।

बालकृष्ण बंटी ने बताया की इस पुली की हालत खराब होने से यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था तथा इस पुली को अब लोगों की सुविधा के लिए बना दिया गया है।

इस सराहनीय कार्य करने के लिए यहां के लोगों ने बालकृष्ण बंटी का धन्यवाद कीया। बालकृष्ण बंटी इससे पहले भी असहाय एवं गरीब लोगों की मदद करते रहते हैं।