कुल्लू
5 लोगों को चरस की खेप समेत किया गिरफ्तार
( कुल्लू)सुरेश भारद्वाज
एनसीबी मंडी की टीम ने कुल्लू जिला के डोभी में नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने 5 लोगों को 9.710 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ मादक द्रव्य कुल्लू अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि नशे की यह खेप उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम ने मंगलवार को तड़के 4 बजे पतलीकूहल थाना के अंतर्गत डोभी के पास 5 लोगों को चरस की खेप के साथ दबोचा।
इस कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप की स्थिति है। एनसीबी ने इस डील की भनक लगने पर तस्करों को दबोचने के लिए जाल बिछाया हुआ था। अंतत: एनसीबी को नशे की इस बड़ी खेप को पकडऩे में कामयाबी मिली है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई की सूचना मिली है।