आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश ने गठित किया अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ

जिला ऊना के पूर्ण चन्द बने प्रदेशाध्यक्ष
(कांगडा) मनोज कुमार
आम आदमी पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई का संगठन विस्तार राज्य प्रभारी रत्नेश गुप्ता की अगुवाई में किया जा रहा है जिसके तहत हिमाचल प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन में महत्त्वपूर्ण दायित्व सौंपे जा रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अरविंद केजरीवाल की स्वीकृति से पार्टी के हर तबके को उचित सम्मान व प्रतिनिधित्व देते हुए अनुसूचित जाति के ग्यारह सदस्यीय प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया।

ऊना जिले से ताल्लुक रखने वाले पूर्ण चन्द को इस प्रकोष्ठ का राज्य अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। चार उपाध्यक्षों मैं हमीरपुर से टेक चन्द कौशल, शिमला से मोहन दुग्ता, सोलन से श्रीमती वन्दना आनंद व मंडी से हरदेव शामिल हैं। कुल्लू जिला से शेष राम आजाद को महासचिव, सिरमौर के प्रदीप छाजटा को सयुंक्त सचिव व कांगड़ा के सुशील को संगठन मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा बिलासपुर के राज कुमार को कोषाध्यक्ष, हमीरपुर के धनीराम शिकायत निवारण का जिम्मा सौंपा गया। कांगड़ा के विशाल भाटिया सोशल मीडिया का संचालन निष्पादित करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कल्याण भण्डारी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व अलग अलग विंग प्रभारी पहले से ही तैनात कर चुकी है जिनमें युथ विंग के अनूप पटियाल, महिला विंग की श्रीमती ममता ठाकुर, लीगल सैल के एडवोकेट जितेंद्र ठाकुर व प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के शेष पाल सकलानी शामिल है।
भण्डारी ने बताया कि पार्टी की रोज़ बढ़ती सक्रियता और लोकप्रियता ने राज्य के दोनों परम्परागत सियासी दलों में राजनीतिक बेचैनी पैदा कर दी है। युवाओं और वुद्धिजीवियों का विशेष झुकाव व आकर्षण आम आदमी पार्टी में नया जोश और आत्मविश्वास उत्पन्न कर रहा है।