
(कुनिहार)योगेश चौहान
सब उपमंडल की ग्राम पंचायत दावटी में भगत सिंह युवा विकास क्लब दावटी के सौजन्य से क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री अर्की मंडल राकेश ठाकुर रहे।जबकि भाजपा जिला सचिव सोलन राकेश गौतम विशेष अतिथि के रूप में शरीक हुए।भगत सिंह युवा विकास क्लब दावटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया और सम्मान में मुख्य अतिथियों को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर भाजपा महामंत्री अर्की मंडल राकेश ठाकुर ने कहा की खेल का मैदान अनुशासन की पाठशाला होती है।जहा पर पंचायत स्तरीय खिलाड़ी से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अनुशासन मे रहकर खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते है।वही भाजपा जिला सचिव सोलन राकेश गौतम ने कहा कि क्रिकेट का मैदान आपसी एकता का प्रतीक होता है ओर सभी को प्रेमपूर्वक खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

क्लब के सचिव अजय शर्मा व प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि टूर्नामेंट भगत सिंह युवा विकास क्लब दावटी के सोजन्य से यह क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया जा रहा हे।इस दौरान पहला मेच सूर्य इलेवन ओर नवगांव टीम के बीच हुआ।मुख्यातिथि राकेश ठाकुर व विशेष अतिथि राकेश गौतम ने आयोजकों को इस खेल के बेहतरीन आयोजन के लिये हार्दिक बधाई दी और अपनी तरफ से उन्हें 2100-2100₹ रुपये भी भेंट किये।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री अर्की मंडल राकेश ठाकुर,भाजपा जिला सचिव सोलन राकेश गौतम,राकेश राज,उमेश भारद्वाज, लेखराम,हेतराम,ज्ञान चंद,क्लब के प्रधान अजय शर्मा,उपप्रधान विजय शर्मा,सचिव अजय शर्मा,जयकिशन अक्षय शर्मा,दीपक शर्मा,सूरज शर्मा,मनीष शर्मा सहित क्लब के समस्त सदस्य,स्थानीय लोग और आसपास के इलाकों से आये बहुत से युवा भी उपस्थित रहे।