काँगड़ा
बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के द्वारा लिगेसी वेस्ट से जैविक खाद का किया जा रहा निर्माण

स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला द्वारा लिगेसी वेस्ट को प्रोसेस कर जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी बिक्री वार्ड स्तर पर की जा रही है, इसके लिए नगर पंचायत की टीम सम्बंधित पार्षद एवं स्वच्छता मित्रों की मदद ले रही है, इस प्रक्रिया से जहां खीर गंगा घाट से गार्बेज के पहाडों का सफाया हो रहा है,

वही आमजन को अपने घर वार्ड पर ही जैविक खाद प्राप्त हो रही है। ये कदम नगर पंचायत का सरहानीय है व पर्यावरण एवं स्वच्छता में नगर पंचायत निरन्तर कार्य कर रही है, स्वच्छता के लिए जो प्लास्टिक लिगेसी वेस्ट से छन कर आया है, वह बेलिंग कर दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट को भेजा जा रहा है।