ग्राम पंचायत बटाला,खन्नी,कमांद से 2028 के रिकार्डतोड़ मतों से सुषमा सिंह ने की जीत दर्ज

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी क़ी ग्राम पंचायत बटाला,ख़णी,कमांद से पंचायत समिति सदस्य के लिए सुषमा सिंह ने 2028 के रिकार्डतोड़ मतों से अपनी जीत सुनिश्चत क़ी, जबकि प्रतिद्वंदी आशा देवी को 708 मत पड़े, दोनों में 1320 मतों से जीत क़ा भारी अंतर रहा।

सुषमा सिंह गांव हलोचा (कमांद) से हैं, व कुंगश वार्ड से जिला परिषद रह चुके लोकिंद्र (लोकी) क़ी धर्मपत्नी हैं, इनका जन्म हिमाचल प्रदेश के शीत मरुस्थल लाहौल स्पीति के गांव नालंडा में इनका जन्म हुआ है, इनके पिता डॉ.धर्मचन्द आजाद आनी में बतौर पशुचिकित्सक जनता को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर हैं व एल.एल.बी. हैं।
इस भारी जनादेश के लिए सुषमासिंह ने ग्राम पंचायत कमांद,बटाला, खन्नी क़ी जनता का तहदिल से आभार व्यक्त किया है, उन्होनें बताया कि इन पंचायतों के चहुंमुखी विकास के लिए जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगी व जो भी जिम्मेवारी उन्हें जनता ने सौंपी है उसका पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करेंगीं, और इन पंचायतों क़ो अपने विकासात्मक कार्यों के बलबूते आगे लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगीं।