लडभड़ोल क्षेत्र में मतदान को लेकर भारी उत्साह

विधायक प्रकाश राणा ने परिवार सहित किया मतदान
(लडभड़ोल)लक्की शर्मा
लडभड़ोल क्षेत्र में रविवार सुबह से पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण में मतदान को लेकर मतदाताओं में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। लडभड़ोल क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई है। पंचायतों के चुनाव में रविवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की तुलाह, पीहड-बेहड़लू, भगेहड़, बाग, खद्दर, खुड्डी, गोलवां पंचायत में मतदान किया।

वहीं जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने भी परिवार सहित अपने गाँव गोलवां के मतदान केंद्र जाकर में मतदान किया। उनके साथ उनकी माता, धर्मपत्नी तथा उनके बेटे ने मतदान किया। विधायक प्रकाश राणा ने विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता से इस मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की।
बता दें की लडभड़ोल क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान किया जा रहा है। लडभड़ोल क्षेत्र की नवनिर्मित भगेहड़ पंचायत में केवल पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हुआ क्योंकि पंचायत का गठन पहले ही निर्विरोध हो चुका है।इस पंचायत में केवल 601 लोगों ने मतदान किया।