स्वतंत्र हिमाचल
(शिमला)सुनीता भारद्वाज
प्रदेश की नई पंचायतों में पंचायत घर के निर्माण के लिए सरकार ने उपायुक्तों को तीन करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। राज्य में जयराम सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले 369 नई पंचायतों का गठन किया है। इन पंचायतों में पंचायत घर के निर्माण के लिए यह राशि प्रदेश सरकार की तरफ से जारी की गई है। हाल ही में संपन्न हुई पंचायत चुनावों के बाद अब नई पंचायतों में भी नवनिर्वाचित पदाधिकारी हैं। प्रदेश सरकार ने इन पंचायतों के पदाधिकारियों को उपयुक्त स्थल पर जमीन चिन्हित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि इन नई गठित पंचायतों में भवन का निर्माण किया जा सके।
हिमाचल प्रदेश में कुल पंचायतों की संख्या अब 3615 हो चुकी हैं। इनमें 369 नई पंचायतें हैं। हर पंचायत में सरकार की योजनानुसार अपना पंचायत घर होना जरूरी है। कोविड के कारण पंचायतों में ग्रामसभाओं का आयोजन नहीं हो सका हैं, लेकिन सरकार चाहती है कि अब आगामी ग्रामसभा की बैठक से पहले पंचायत घरों का निर्माण किया जाए।
नई पंचायतों को तीन करोड़ की धनराशि देने के साथ सरकार ने कहा है कि जल्द से जल्द वहां पर पंचायत घर का निर्माण कर लिया जाए। पंचायतों में नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों के लिए प्रदेश सरकार जल्द प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू करने जा रही है, ताकि पंचायत में विकासात्मक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।