3 दिनों की छुट्टी के बाद बैंकों में उमड़ी हजारों की भीड़
पुलिस प्रशासन ने नहीं किया कोई भी इंतजाम,लोगों ने दिया करोना को सीधा निमंत्रण
( सरकाघाट)रितेश चौहान
3 दिनों के अवकाश के बाद सरकाघाट उपमंडल भर के सभी बैंकों में हजारों ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी l यह भीड़ बैंकों के अंदर से लेकर बाहर सड़कों तक लगी रही इसके चलते वाहन चालकों और सड़कों पर चलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा l भीड़ में ना तो किसी तरह की सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया और ना ही अधिकत्तर लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग किया गया जो करोना जैसी महामारी के लिए खुला निमंत्रण था l
हैरानी इस बात की है कि ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ना तो पुलिस की ओर से होमगार्ड जवान तैनात किए गए थे और ना ही प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम किया गया था l बैंकों के निजी सुरक्षाकर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा l यहां तक कि कई बैंकों को अपने दरवाजे भी ग्राहकों के लिए बंद करने पड़े l पेंशनरों के साथ आए उनके रिश्तेदारों की गाड़ियों के कारण शहर भर में जाम लगा रहा l सबसे ज्यादा भीड़ अस्पताल ईसीएच बैंकों और सीएसड़ी कैंटीन में देखी गई l
डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने कहा पंचायत चुनावों के चलते पुलिस और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है l अतिरिक्त पुलिस जवान नहीं है l लोगों को खुद ही इस बीमारी से बचना चाहिए और सोशल दूरी का ध्यान रखना चाहिए l
उधर एसडीएम
ज़फ़र इक़बाल ने बताया कि पुलिस और बैंक प्रबंधन को निर्देश जारी कर दिए हैं l किसी प्रकार की भीड़ नहीं देखी जाएगी l सामाजिक दूरी को लेकर फिर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है l