क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में सुदर्शन बबलू ने की शिरकत

(अंब)अविनाश
उपमंडल अम्ब के रपोह मिसरां में सोमवार देर शाम सम्पन्न हुए चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी वा कांग्रेस सेवा दल जंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन सिंह बब्लू ने अपने साथियों अधिवक्ता विकास कश्यप, संदीप शर्मा, राकेश सोनी, ओर सुनील के साथ शिरकत की।

कमेटी सदस्यों द्वारा सुदर्शन सिंह बब्लू वा साथियों को सम्मानित करने के बाद फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। कमेटी के प्रधान विनय शर्मा ने बताया के प्रतियोगिता में हिमाचल वा पंजाब सहित कुल 24 टीमों ने भाग लिया।जिसमे फाइनल मुकाबला मैक्सी 11 ओर रपोह की टीमों के बीच में हुआ। जिसमे रपोह टीम 8 ओवर में महज 87 रन बना कर आउट हो गई। जबकि मैक्सी 11 ने केवल 7.2 ओवर में ही मैच जीत लिया।
कमेटी द्वारा सुदर्शन सिंह बब्लू के हाथों विजेता टीम को ट्रॉफी वा 11000 रुपए उपविजेता टीम को ट्रॉफी वा 7100 रुपए वा तीसरे स्थान पर रही टीम को ट्रॉफी वा 3100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। सुदर्शन सिंह बब्लू ने टीम को अपनी तरफ से 5100 रुपए सहायता राशि प्रदान की ओर युवाओं को अपने जीवन में खेलों को विशेष महत्व देने के लिए वा नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और कहा इस काम के लिए जहां मेरी जरूरत है में वहां युवाओं के लिए खड़ा हूं।
कमेटी प्रधान विनय शर्मा ने 4 दिवसीय प्रतियोगिता को पूर्ण रूप से सफल बनाने में खासतौर पर सहयोग करने के लिए मोहन सिंह चौधरी, रंजीत सिंह, सुनील ठाकुर वा कमेटी सदस्यों अरुण चौधरी, मोहित ठाकुर, पंकज शर्मा, सचिन चौधरी, रवि ठाकुर, अजय मेहता , अजय चौधरी का आभार प्रकट किया।