स्वतंत्र हिमाचल
(शिमला)सुनीता भारद्वाज
राज्य में बर्फबारी के चलते 267 रोड पूरी तरह से बंद हो गए हैं, तीन नेशनल हाई-वे और एक स्टेट हाई-वे पूरी तरह से ठप पड़ गया है। एचआरटीसी के भी 500 रूट प्रभवित हुए हैं। लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है। सड़कें खोलने का काम भी शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक रूट बहाल नहीं हो पाए हैं। कई इलाकों में रात को भी बर्फबारी का क्रम जारी रहा। लाहुल-स्पीति में सबसे ज्यादा मार्ग प्रभावित हुए हैं। यहां पर 112 लिंक रोड सहित दो नेश्नल हाई-वे और एक स्टेट हाई-वे भी बंद है।
इसके बाद कुल्लू जिला में 79 रोड बंद है। शिमला जिला में 69 लिंक रोड पूरी तरह से बंद हैं। ऊपरी शिमला के लिए तो सुबह से ही वाहनों की आवाजाही बंद है। चंबा में भी छह रोड बंद हो गए हैं, जबकि किन्नौर की चार सड़कें जाम हैं। यहां एक नेश्नल हाईवे भी ठप हुआ है। सभी बंद रोड से बर्फ को हटाने का काम जारी है। एचआरटीसी को भी बर्फबारी के चलते लाखों रुपए की चपत लगी है।