अटल आदर्श विद्यालय के सैंज घाटी के धाऊगी पंचायत के रोबाड गांव 25 बीघा भूमि का हुआ चयन
स्वतंत्र हिमाचल
प्रेम सागर चौधरी (सैंज)
अटल आदर्श विद्यालय के लिए बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी के निर्देशानुसार सैंज घाटी के धाऊगी पंचायत के रोबाड गांव में भूमि चयन के लिए SDM बंजार के नेतृत्व मे सभी विभागों ने संयुक्त निरीक्षण किया । इस के लिए 25 बीघा भूमि का चयन किया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार सैंज हीरा लाल नलवा, बंजार खंड विकास अधिकारी केहर सिंह , वन परिक्षेत्र अधिकारी सैंज सुनील शर्मा , खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सैंज व बंजार , अधीक्षक उपनिदेशक कार्यालय कुल्लू खेम चंद जी, pwd विभाग के कनिष्ठ अभियंता व पंचायत प्रधान विमला देवी उप प्रधान मोहन लाल औध्योगीक प्रकोष्ठ के कुल्लू जिला संयोजक ओमप्रकाश ठाकुर ,किसान मोर्चा के सचिव प्रदीप ठाकुर, बूथ अध्यक्ष गुरदेव पूर्व प्रधान मोती राम , जीत राम ठाकुर , इंद्र देव , भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।