Thursday, October 10, 2024
Homeऊनाबंगाणाराष्ट्रीय जिला पार्षद एसोशिएसन की मांग को राज्यसभा में उठाने के लिए...

राष्ट्रीय जिला पार्षद एसोशिएसन की मांग को राज्यसभा में उठाने के लिए दिल से आभार : कृष्ण पाल शर्मा

बंगाणा//राकेश राणा


जिला पार्षद एसोशिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एबम जिला उना पार्षद के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने राज्यसभा मे  पंचायत प्रतिनिधियों के मान देह का मुद्दा उठाने पर डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल जो कि उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्य सभा संसद है। उनका स्वागत किया है। ज्ञात रहे राज्यसभा मोहन दास अग्रवाल ने राज्यसभा में कहा कि जब राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री संसद बिधायक के लिए निर्धारित सैलरी एबम भत्ते का प्रावधान है। तो फिर जिला पंचायत

प्रतिनिधियों को पर्याप्त सैलरी क्यों नहीं मिल रही है। और क्यो इन के भत्तों पर कटौती की जा रही है। 1973, 74 संशोधन में इन की मांग पर केंद्र सरकार गौर करे। कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय जिला पार्षद एसोशिएशन ने दिल्ली में केंद्रीय पंचायती राज मन्त्री एबम अन्य बड़े मंत्रियों ने जिला पंचायत प्रतिनिधियों के मान देह पर गौर करने और भत्ते बढ़ाने की बात रखी थी। शर्मा ने कहा कि राज्य में अथवा केंद्र में कोई भी सरकार काम कर रही हो। लेकिन उनके द्वारा दी गई योजनाओ एबम निधि को जिला पार्षद पँचायत प्रतिनिधि ही धरातल पर उतारते है। और गांव स्तर पर जनता तक योजनाओ को पहुंचाते है। फिर पँचायत प्रतिनिधियों को पूरा मान देह क्यों नहीं मिलता है। शर्मा ने कहा कि हर दिन पँचायत प्रतिनिधि निजी गाड़ियों में सफर करके एबम जेब से धन खर्च करके सेवा करते है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को न तो कोई भत्ता न उचित मान देह मिलता है। शर्मा ने कहा कि अब हमारी मांग राज्यसभा तक पहुंच गई है। और अव लोकसभा में भी हमारी मांग को समर्थन मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments