24 वर्षीय युवती बनी निर्विरोध पंचायत प्रधान
स्वतंत्र हिमाचल
(लाहौल-स्पीति)तन्जिन वंगज्ञाल
ग्रामीणों ने 24 वर्षीय तन्जिन छोड़ोन को निर्विरोध डंखर पंचायत का प्रधान चुन कर क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताई है। तन्जिन स्पीति की 11 पंचायतों में निर्विरोध चुने गए जनप्रतिनिधियों में सबसे कम उम्र की पंचायत प्रतिनिधि हैं। तकरीबन सात सौ मतदाताओं वाली डंखर पंचायत के लोगों ने पंचायत की बागड़ोर युवा शक्ति के हाथों में सौंप कर एक मिसाल पेश की है। बता दें कि स्पीति की 13 में से ग्यारह पंचायतों के प्रधान जनता ने निर्विरोध ही चुने हैं। जिसमें तन्जिन छोड़ोन सबसे कम उम्र की प्रधान है।स्पीति में प्रधान पद के लिए अब मात्र खुरिक और काजा पंचायत में ही चुनाव होंगे।
इससे पहले 2015 के पंचायत चुनाव में भी काजा, खुरिक और सगनम पंचायतों में प्रधानों का चयन वोट से हुआ था अन्य 10 पंचायतों ताबो, ग्यू, कुंगरी,लोसर, हल, किब्बर, लंगचा, डंखर, लालुंग और डेमुल पंचायत ने अपने पंचायत प्रधान निर्विरोध ही बनाए थे। घाटी में सबसे कम उम्र की प्रधान तन्जिन छोड़ोन ने कहा कि पंचायत वासियों ने उन पर विकास को लेकर भरोसा जताया है। जिस पर वह खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी।