बिजली का करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत,मामला दर्ज

स्वतंत्र हिमाचल (सरकाघाट) रंजना ठाकुर
उपमंडल सरकाघाट मुख्यालय पर अपने क्वाटर में रह रहे एक 22 वर्षीय युवक प्रवीण कुमार पुत्र योगराज गांव जाजर डाकघर देव ब्राडता का बिजली का करंट लगने से मौत हो जाने का समाचार है।मिली जानकारी के अनुसार युवक प्रवीण कुमार एक जेसीबी मशीन पर हेल्पर का काम करता था और उसने सरकाघाट में रहने के लिए जेसीबी चालक के साथ क्वाटर लिया था।
सुबह उठकर अपने नहाने के लिए बाथरूम में बिजली की रॉड पानी गर्म करने के लिए लगाई। थोड़ी देर के बाद अचानक उसने पानी की बाल्टी में हाथ डाल दिया और उसे बिजली के करंट का जोरदार झटका लगा।तथा उसके बाद वह धड़ाम से कमरे के फर्श पर गिर गया।उसके गिरने की आवाज सुनकर उसका साथी दौड़ कर बाथरूम में आया और बिजली की रॉड को निकालकर जब प्रवीण कुमार को देखा तो वह बेहोश होकर पड़ा था।जे सीबी के चालक ने अपने मालिक को घटना की सूचना दी और वह भी तत्काल उनके क्वार्टर में आ गया और देखा कि प्रवीण कुमार की मौत हो चुकी थी।
उसके बाद उसने पुलिस को घटना बारे सूचित किया।पुलिस ने घटनास्थल पर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों के हवाले कर दिया।डी एस पी चन्दरपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।प्रवीण कुमार के आकस्मिक निधन पर पूर्व जिलापरिषद सदस्य जयकुमार आज़ाद, पंचायत प्रधान शांता देवी,उपप्रधान राकेश पालसरा, समाजसेवी हिम्मत राम सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवार को तत्काल देने की मांग की है।