19 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
(ऊना)ललित ठाकुर
जिला ऊना के नजदीक गांव ललडी में एक 19 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर खुद को मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवती की पहचान 19 वर्षीय शालू पुत्री देवराज निवासी हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है। बता दें कि कुछ समय पहले मृतिका के भाई ने भी उसी कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जिस समय युवती ने यह कदम उठाया उस समय घर पर युवती का पिता ही मौजूद था। युवती के पिता ने जब उसे आवाज लगाई तो वह कमरे से बाहर नहीं आई। जब वो खुद उसके कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि शालू पंखे से लटकी हुई थी। इसके बाद उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल ले गए । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वही, परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक तौर पर काफी दिनों से परेशान चल रही थी।