खण्ड विकास समिति और जिलापरिषद के वार्डों की मतगणना की सारी प्रक्रिया पूरी
160 कर्मचारी लेंगे मतगणना में भाग: ज़फ़र इक़बाल
स्वतंत्र हिमाचल
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
आगामी कल खण्ड विकास समिति और जिलापरिषद की मतगणना के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और ठीक आठ बजे सुबह मतगणना आरम्भ हो जाएगी। जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी एवम एस डी एम ज़फ़र इक़बाल ने बताया कि खण्ड विकास समिति के 27 वार्डों और जिलापरिषद के 3 वार्डों की मतगणना के लिए संयुक्त कार्यलय भवन में 30 टेबल लगाए हैं और मतगणना में 160 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है तथा उन्हें पहचान पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।
सर्वप्रथम खण्ड विकास समिति के सदस्यों की मतगणना होगी और उसके बाद जिलापरिषद के मतों की गणना की जाएगी। एस डी एम ने बताया कि मतगणना के समय सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और कोई भी अवांछित व्यक्ति मतगणना स्थल तक नहीं आ पायेगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर उमीदवार और उनका एक कॉउंटिंग एजेंट भी उपस्थित रहेगा। एस डी एम ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे 7.30 बजे तक मतगणना स्थल पर अवशय पहुंच जाएं।