कुल्लू
हर रविवार को भागमली मेमोरियल हॉस्पिटल आनी में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा
स्वतंत्र हिमाचल (रामपुर) अमन भारती
आनी क्षेत्र की जनता को जहां बड़े बड़े स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट करने के लिए रामपुर या शिमला जाना पड़ता है, वहीं अब भागमली मेमोरियल अस्पताल आनी में हर रविवार को अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू के दी गई है।
क्षेत्र में काफी समय से कोई अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा नहीं थी जिस कारण आनी में आने वाले सभी मरीजों को अधिक खर्चा कर के रामपुर या शिमला जाना पड़ता था।
इसी के चलते सीनियर डॉक्टर निहाल जी ने बताया कि आने वाले समय में भागमली मेमोरियल अस्पताल में हर समय ये सुविधा उपलब्ध रहेगी