(सरकाघाट)रितेश चौहान
तहसील बलद्वाड़ा के गांव हरल्याण के आदित्य गौतम ने सैनिक स्कूल सुजानपुर में प्रवेश पाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में असाधारण प्रदर्शन करता रहा है। आदित्य ने रा व मा पाठशाला खनोट से शिक्षा ग्रहण करते हुए ही सैनिक स्कूल सुजानपुर में प्रवेश पा लिया।covid-19 के कारण जब सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद थे,
ऐसे समय में भी विलक्षण प्रतिभा व कठिन परिश्रम सेआदित्य ने KIDEX के सौजन्य से आयोजित की जाने वाली National all-rounder championship- 14 वर्ष आयु वर्ग में शारीरिक दक्षता में प्रथम व सम्पूर्ण स्पर्द्धा में सातवां स्थान प्राप्त किया। अब तक शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न आयोजनों में 28 मैडल और ट्रोफी प्राप्त कर चुके आदित्य को नगद पुरस्कार के साथ साथ ब्रांड एंबेसडर बनने पर किसी भी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने के लिए चार वर्ष तक 50% फीस का भुगतान KIDEX द्वारा किया जाएगा। आदित्य अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता तथा खनोट स्कूल के अध्यापक वर्ग को देते हैं।क्षेत्रवासी आदित्य की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।