श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु किया चेक भेंट

बनली ब्राह्मणा के गीता राम ने दिया 51 हजार का चेक
(लोहारघाट)किरण शर्मा
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण राष्ट्रीय स्वाभिमान की शुभ बेला में समर्पण अभियान के तहत मंडल सौर परगना मलौण के गांव बानली ब्रह्मणा में आज गीता राम शर्मा सेक्शन ऑफिसर सेवानिवृत्त द्वारा प्रभु श्री राम के श्री चरणों में 51000 का चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंडल के कार्यवाहक रामपाल ठाकुर के हाथों में भेंट किया।

और 19 तारीख को श्री राम मंदिर निर्माण अभियान के तहत गीता राम शर्मा सेक्शन ऑफिसर को राष्ट्रीय स्वयं सेबक संघ के जिला प्रचारक श्रीदेव द्वारा श्री गीता राम शर्मा व उनके परिवार सहित प्रभु श्री राम जी का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. ।

इस मौके पर उनके सम्मान में जिला प्रचारक श्रीदेव, जिला संगठन मंत्री दिलीप व सह मंत्री अनिल शर्मा व बजरंग दल प्रखंड जय नगर के संयोजक पवन कुमार ,

खंड जयनगर बौद्विक प्रमुख आदरणीय शंकर देव, किरण शर्मा , गौ प्रमुख सोमनाथ शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंडल सौर के कार्यवाहक रामपाल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । जय श्री राम