शरारती तत्वों ने पेयजल पानी की पाइपों में डाल दिए गुल्ले

विभागीय कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढने में लग गए 15 दिन
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
खड़ीहार पंचायत के छाम्ब गांव को नाले के सोर्स से टैंक तक आने वाली पेयजल पाइप लाइन में किन्ही शरारती तत्वों के द्वारा लकड़ी के गुल्ले डाल देने के कारण क्षेत्र के लोग पानी को तरस गए लेकिन विभागीय कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढने में 15 दिन का समय लग गया ।

पंचायत प्रधान मनोहर लाल ठाकुर ने बताया कि लोगों ने उनके पास शिकायत की उन्हें पेयजल नहीं मिल रहा है तो उन्हें विभागीय कर्मचारियों से बात की तथा छानबीन की और पाया कि नाले के सोर्स से छाम्ब गांव के टैंक को जो पेयजल पाईपलाइन बिछाई गई थी ।
उसमें बीच में किन्हीं शरारती तत्वों के द्वारा लकड़ी के सात आठ गुल्ले डाल दिए थे जिसके कारण टैंक तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही थी । पंचायत प्रधान ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी घटिया कामों से बाज आए जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।