विधायक ने किया आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए स्थान का निरीक्षण
( अंब)अविनाश
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक बलबीर सिंह ने आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के लिए नैहरिया नौरंग में जमीन का निरीक्षण किया ।इस अवसर पर विधायक महोदय ने कहा कि वह चिंतपूर्णी क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है, तथा लगातार इसके लिए प्रयासरत हैं
यह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बच्चों के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा ।इस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध रहेगी, तथा स्थानीय लोगों को छोटे-छोटे रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगें । जो कि आर्थिक तौर पर उनके जीवन स्तर को और अधिक ऊंचा उठने में सहायक सिद्ध होगा । तथा यह आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज स्थानीय लोगों की मांग भी रही है। लोगों की मांग पूरी होने के साथ-साथ हमारे बच्चों को मेडिकल शिक्षा के लिए अब दूरदराज जाने की दिक्कत भी समाप्त हो जाएगी
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राकेश शर्मा, सीनियर स्वास्थ्य आयुर्वेदिक अधिकारी नरेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के एस डी ओ हरगोविंद कौशल, जूनियर इंजीनियर सुखदेव सिंह, राजस्व विभाग के कानूनगो तिलक राज शर्मा मेडी, पटवारी नरेंद्र सिंह, पटवारी गुलशन कुमार तथा चिंतपूर्णी मंडल के सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयोजक संजीव कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें ।