इंदौरा
विजय मेमोरियल स्कूल के छात्र ने आल इंडिया सैनिक स्कूल की परीक्षा की उतीर्ण

(इंदौरा)अजय शर्मा
विजय मेमोरियल स्कूल के छात्र नवित स्नोच ने आल इंडिया सैनिक स्कूल की परीक्षा उतीर्ण कर स्कूल व अपने अविभावकों का नाम रोशन किया है इससे पहले भी विजय मेमोरियल के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना लोहा मनवाया है।
इस विषय पर बात करते हुए विजय मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल सोनियां शर्मा ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है जिसके लिये हम सदैव प्रयासरत रहते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये बच्चों को स्कूल के अन्दर ही अतिरिक्त कोचिंग दी जाती है उन्होंने कहा कि नवित स्नोच का सैनिक स्कूल के लिये चयन होना हमारे लिये गर्व की बात है।
वहीं नवित स्नोच ने बताया कि उनके चयन का मुख्य श्रय उनके माता पिता व अद्यापकों को जाता है क्योंकि उनके मार्गदर्शक उनके माता पिता और अद्यापक हैं।