लाहौल स्पीति के स्नो फेस्टिवल की रूपरेखा तैयार

25 जनवरी को लाहौल-स्पीति के केलांग में होंगे शुभारंभ
स्वतंत्र हिमाचल
(लाहौल-स्पीति)तन्जिन वंगज्ञाल
अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद जनजातीय जिले में करीब 60 दिनों तक चलने वाला स्नो फेस्टिवल 25 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय के मुताबिक स्नो फेस्टिवल की रूपरेखा तैयार कर इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। पच्चीस जनवरी को मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय स्नो फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बस्तर दशहरा 75 दिनों तक चलता है। जो विश्व का सबसे लंबा फेस्टिवल है। स्नो फेस्टिवल के जरिये जनजातीय जिले में मनाए जाने वाले पारंपरिक त्योहारों को एक मंच प्रदान किया जाएगा। हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं विधायक लाहौल-स्पीति डॉ रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि विंटर स्नो फेस्टिवल के जरिए हमारे पारंपरिक त्योहारों को एक मंच प्रदान किया जाएगा। जिसमे विलुप्त हो रहे जनजातीय परिधानों, हस्तशिल्प, लोकनृत्य,लोकगीतों के साथ लाहौल-स्पीति के व्यंजनों को भी प्रमोट किया जाएगा।
इसके साथ ही लाहौल के कवारिंग गांव में गांव के युवाओं द्वारा बनाए गए पहले इग्लू का भी उद्घाटन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विंटर टूरिज्म को लेकर ये हमारी पहली तैयारी है।