ऊना
रिश्वत लेते लोक निर्माण विभाग का जेई रंगे हाथों गिरफ्तार
(ऊना)ललित ठाकुर
हिमाचल में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त मुहिम चलाई जा रही है। इसमें जहां भ्रष्टाचारियों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है, वहीं 10 साल पुराने लंबित मामलों में चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया में भी तेजी आई है।
ताजा घटनाक्रम में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने बाबा बडोह उपमंडल के तहत कंडी सेक्शन में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता कुलदीप को 40 हजार की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
डीएसपी बलबीर जसवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई की गई हैै ।