राजकीय महाविद्यालय आनी में प्राचार्य के रिक्त पद क़ो भरने के लिए मुख्यमंत्री क़ो भेजा ज्ञापन
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
महाविद्यालय आनी की csca द्वारा महाविद्यालय आनी कार्यकारी प्राचार्य महोदय के माध्यम से शुक्रवार क़ो हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर तथा उपमण्डलदण्डाधिकारी आनी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।
Csca आनी सचिव अनिता ठाकुर का मानना है कि पिछले कई महीनों से महाविद्यालय में प्राचार्या महोदय का पद खाली पड़ा है जिससे छात्रों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अनिता का मानना है कि छात्र की समस्याएं तो है लेकिन प्राचार्य महोदय के न होने से छात्र अपनी समस्याओं को लेकर किसके पास जाएगा और साथ ही साथ महाविद्यालय में पिछले लंबे समय से महाविद्यालय में जीवविज्ञान का पद खाली पड़ा है जिस कारण अभी तक जीवविज्ञान का प्रेक्टिकल भी नही हो पाया है और छात्रों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है,
इसके साथ साथ उनका मानना है कि महाविद्यालय के पुस्तकालय में सभी पद रिक्त पड़े है जिससे कि परीक्षा के इस दौर में पुस्तकालय नही खुल रहा है । ऐसे में छात्र अपनी पढ़ाई कैसे कर पायेगा पहले ही लॉकडौन के दौर में ऑनलाइन पढ़ाई नही हो पाई है और अब पुस्तकालय के न खुलने पर छात्र अपनी पढ़ाई कैसे कर पायेगा । और साथ ही साथ महाविद्यालय में भूगोलशास्त्र का पद भी रिक्त पडा है csca का मानना है कि महाविद्यालय में रिक्त पड़े इन सभी पदों को जल्द से जल्द भरा जाए जिससे कि छात्रों को इन समस्याओं का सामना न करना पड़े।
इसके साथ साथ महाविद्यालय की csca ने चेताया कि अगर छात्रों की इन समस्याओं के ऊपर कोई ध्यान नही दिया गया या पूरा नही किया गया तो csca महाविद्यालय के आम छात्रों को लामबन्द करते हुए एक उग्र आंदोलन के अंदर जाएगी। जिस आंदोलन की जिम्मेबार हिमाचल प्रदेश सरकार होगी।