माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिंदर नगर में अंग्रेजी भाषा को सीख रहे बच्चों के लिए किया गया रोल प्ले का आयोजन
स्पोकन इंग्लिश रोल प्ले में प्रिंसी,देवराज,रिया और आशुतोष रहे
(जोगिंदर नगर)क्रांति सूद
माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिंदर नगर में बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए और अंग्रेजी भाषा को सीख रहे बच्चों के लिए रोल प्ले का आयोजन किया गया,जिसमें सात अलग-अलग ग्रुप ने भाग लिया। रोल प्ले में अकादमी की प्रिंसी देवराज रिया और आशुतोष ने प्रथम स्थान हासिल किया और दूसरा स्थान सुरेशान नवीन और कमल ने हासिल किया।
सबसे अच्छा सुधार का इनाम कमल वर्मा और प्रियांशु को मिला। अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा अकादमी हमेशा से बच्चों के व्यक्तित्व विकास ,मेडिटेशन,माइंड पावर से संबंधित शिक्षा के ऊपर ध्यान दे रही हैं और भाषा को मजबूत बनाने के लिए अकादमी में बच्चों को स्पोकन इंग्लिश कोर्स करवाए जाते हैं, जिसमें बच्चों को विभिन्न विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती है
अकादमी के निदेशक ने कहा 15 अप्रैल से अकादमी बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए स्पोकन इंग्लिश के साथ-साथ कमांडो ट्रेनिंग का दूसरा सेशन शुरू कर रही है, जिसमें बच्चे अपना दाखिला 13 अप्रैल तक करवा सकते हैं। राम प्रकाश ठाकुर ने विजेता बच्चों के माता-पिता और बच्चों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और उनके सफल भविष्य की मनोकामना की।