बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन
(इंदौरा)अजय शर्मा
बडूखर पब्लिक स्कूल व शिवालिक क्लब बडूखर द्वारा युवाओं को नशों से दूर रखने व शारीरिक फिटनेस को बनाए रखने के मकसद से बैडमिंटन सिंगल व डबल्स के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
शनिवार को शिवालिक सदन में हुए समापन समारोह में, संघर्षपूर्ण मुकाबलों में मुख्यातिथि जिला परिषद वार्ड बडूखर नैंसी दधोच द्वारा डबल्स जीतने वाले इंदौरा के दलजीत व संजय, हारने वाले बडूखर के अभय व सचिन को क्रमशः 4100 व 3100 जबकि सिंगल के विनर दलजीत व रनर मनमोहन को क्रमशः 3100 व 2100 रुपए की नकद राशि ईनाम में दी।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत सदस्य संयोगिता देवी, बिंदु बाला, पूर्व उप प्रधान सुरेश धीमान, मलेंद्र राजन, कुलदीप सिंह, रोमाल सिंह, विजयेंद्र कंवर, सोनिया गुलेरिया, नेहा, शुभम मन्हास, डा. अभिनव शर्मा, सुरिंदर शर्मा, साहिल आदि उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि सीमांत क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ऐसे आयोजनों का होना बहुत लाजिमी है।