स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
उपतहसील निथर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुमोघ के बांदल से दो मीटर दूर कुलीबानीसेरी गाँव में लगभग पांच बजे पुने राम पुत्र भगत राम के घर में अचानक आग लग गई जिससे उनके पुश्तैनी घर के चार कमरों वाला मकान जलकर नष्ट हो गया है आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है
जिसमें घर मे रखा सारा सामान तो जला ही पर इस आग में एक गाय भी जलकर नष्ट हो गई है इसके साथ लगता मकान भी आग की जद में आ गया उस मकान का भी एक कमरा जलकर नष्ट हो गया पर बाकी मकान को जलने से बचा लिया गया ये संयुक्त मकान परस राम, सुण्डी राम,दौलत राम पुत्र तेज राम का था जिसे गाँव वालों के संयुक्त प्रयास से जलने से बचा लिया गया है ।
नायब तहसीलदार निथर गौरी दत्त शर्मा ने पुने राम पुत्र भगत राम को दस हज़ार फौरी राहत प्रदान की गई है गौरी दत्त शर्मा संकट में पड़े परिवार को सांत्वना दी कि सरकार हर सम्भव प्रभावित परिवारों की हर सम्भव मदद का प्रयास करेंगी नायब तहसीलदार निथर गौरी दत्त शर्मा हर बार ऐसे संकटों में उप तहसील के हर पंचायत के गाँव की मदद के लिए तैयार रहते है फिर चाहे आगजनी हो या कोई और दुर्घटना हर समय लोगों के साथ कड़े रहते है ।