पंजाब की महिलाओं को पंजाब रोडवेज की बसों में निशुल्क बस यात्रा का किया गया शुभारंभ
(पठानकोट)सूरज सैनी
पंजाब सरकार की ओर से पंजाब की महिलाओं तोहफा देते हुए पंजाब रोडवेज की बसां में निशुल्क बस यात्रा का आज से शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ओर से आज इसका शुभारंभ किया गया, जिसका फेसबुक पेज पर लाइव किया गया।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल लमीनी में कार्यक्रम का लाइव किया गया, जिसमें विधायक अमित विज व एडीसी कम कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह विशेष रूप से मौजूद हुए। मौके पर विधायक अमित विज ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ओर से पंजाब की महिलाआें को निशुल्क बस सेवा का विशेष तोहफा दिया गया है, जिसका पंजाब की महिला शक्ति को काफी फायदा होगा।
इससे पहले स्कूल में पहुंचने पर स्कूल स्टाफ की ओर से विधायक अमित विज का स्वागत बुके भेंट करके किया गया।
डिपो के जनरल मैनेजर सरदार दर्शन सिंह गिल ने कहा कि एक अप्रैल से रोडवेज की बसों में फ्री बस सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिए महिला यात्रियों को अपने साथ आधार कार्ड या वोटर कार्ड दिखाना होगा। इसमें केवल पंजाब की महिलाओं को ही यह सुविधा मिलेगी जो पंजाब टू पंजाब ही फ्री सफर कर सकेंगी।