निरमंड के कुंडाकोड गांव में गहराया पेयजल संकट, पीने के पानी के लिए तरसे लोग

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
विकासखंड निरमंड के कुंडाकोड गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है कुंडाकोड गांव के निकटवर्ती स्थान पर न तो कोई हैंडपंप है और न ही पानी का कोई चश्मा है जिससे वे पानी की कमी को दूर कर सके ।

जिसके कारण स्थानीय लोगों को कई- कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी ढोने को मजबूर है स्थानीय गांव वासी सुरेश चंद काशीनाथ, पूर्ण दास, जगदीश कुमार, गोपाल चंद माथुर ,हीरा देवी, कौशल्या देवी ने पानी की समस्या से निजाद पाने के लिए विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द हमें इस पेजजल संकट से निजाद दिलाए ।
क्या कहते हैं जल शक्ति विभाग निरमंड के सहायक अभियंता
सभी गांव के लोगों ने जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता नवल किशोर से भेंट की और उन्हें पीने के पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया उन्होंने गांव वासियों को आश्वासन दिलाया कि दो-तीन दिन के अंदर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी I