नगर निगम धर्मशाला के चुनावों में भाजपा की हार तय : काजल
काजल ने अब्दुल्लापुर गांव में सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए डेढ लाख रुपये देने की घोषणा
(कांगडा)मनोज कुमार
विधायक पवन काजल कहां कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 45 किलोमीटर सड़कों पर नए सिरे से टा टायरिंग करने के लिए 5 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। 15 अप्रैल के बाद सड़कों पर टायरिंग का काम शुरू कर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा। अब्दुल्लापुर से पंचायत प्रधान सपना देवी की अध्यक्षता में मिलने आए प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए विधायक काजल ने कहा कि गग्गल से नटेहड़ बाया अब्दुल्लापुर, जमानाबाद, सोहड़ा सड़क का निर्माण 2 करोड रुपए की लागत से किया गया है।
उन्होंने कहा नगर निगम धर्मशाला के चुनावों में भाजपा की हार तय है। और झूठी घोषणाओं और भाई लोगों से जनता ऊब चुकी है भाजपा ने जो धर्मशाला के लिए घोषणा पत्र जारी किया है वहीं 2 वर्ष पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वायदे किए थे। लेकिन जनता अब इन झूठे वायदों और प्रलोभनों में फंसने वाली नहीं है। काजल ने अब्दुल्लापुर गांव में सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए डेढ लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर वार्ड पंच प्रताप चंद्र महिला मंडल प्रधान शकुंतला देवी, संजय कुमार, अशोक, इंदिरा देवी ममता, कांता, सुलोचना भी उपस्थित रहे।