डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग कॉम्पिटिशन में छाए भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल के होनहार

(लड़भडोल)लक्की शर्मा
तहसील क्षेत्र लड़भडोल के निजी स्कूल भारती ज्ञान पीठ के बच्चों ने फिर मनवाया अपनी कब्लियत का लोहा। स्कूल के तीन बच्चों ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग कॉम्पिटिशन को पास कर लिया है।

करोना महामारी के दौरान जहां स्कूल बंद थे और बच्चों को ऑनलाईन शिक्षा दी जा रही थी, ऐसे में भारती ज्ञान पीठ स्कूल ने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का काम किया है।

उसी के चलते इस स्कूल के तीन बच्चों ईशा राणा, राहुल कोंडल ओर सुरभी ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता उतीर्ण की है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन देश कि प्रसिद्ध अखबार अमर उजाला ओर वायजू द्वारा ऑनलाईन किया गया था। अब ये बच्चे इस प्रतियोगिता के अगले चरण में जाएंगे और स्कॉलरशिप को प्राप्त करेंगे।

स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने इन बच्चों, इनके अभिववकों,ओर स्कूल स्टॉफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा की स्कूल का ये पूरा प्रयास रहता है की बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनें ओर उसमें सफलता प्राप्त करें।