पठानकोट
जूनियर गर्ल्स ओपन कप चैलेंज में ब्रिजा अरोड़ा ने जीती ट्रॉफी
(पठानकोट)सूरज सैनी
स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन पंजाब की तरफ से जिला पठानकोट में पहली ओपन पंजाब स्टेट कराटे चैंपियनशिप करवाएगी। इस बारे जानकारी देते हुए कोच सौरभ कुमार व काजल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पंजाब के विभिन्न शहरों से बच्चों ने भाग लिया जिसमें जूनियर गर्ल्स ओपन कप चैलेंज में ब्रिजा अरोड़ा ने ₹2100 नगद व ट्रॉफी जीती ।
इस बारे जानकारी देते हुए कोच सौरव कुमार ने कहा कि इसके अलावा अयाश अरोड़ा ने गोल्ड मेडल, आगरा तिवारी , निधि व आध्या तिवारी ने सिल्वर मेडल, वैष्णवी , प्रयाग व दीपांशु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता