जी एस बाली का नड्डा पर तंज, कहा- 3 साल हो गए हिमाचल में भी दिलवा दीजिए 8 लाख रोजगार
(कांगडा)मनोज कुमार
बीजेपी की चुनावी घोषणाओं और बयानबाज़ी का हवाला देते हुए पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तंज कसा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर सांझा करते हुए जीएस बाली का साफ तौर पर यही कहना है कि हिमाचल में भी बीजेपी की ही सरकार है। अब जब बंगाल, असम में चुनाव हैं तो वहां रोजगार देने, महंगाई कम करने जैसे कई वादे किए जा रहे हैं। लेकिन हिमाचल औऱ बाकी बीजेपी शासित राज्यों में अभी तक कुछ नहीं मिला।
अपने पोस्ट पर जीएस बाली ने लिखा कि ‘नड्डा जी पूरे देश मे रोजगार बांट रहे हैं। अभी असम का नम्बर पड़ा है । नड्डा जी इधर घर आकर हिमाचल सरकार से भी आंकड़े ले लीजिए और यहां की सरकार से अगले चुनाव से पहले 8 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिलवा दीजिये। या फ़िर हिमाचल के बेरोजगारों का नम्बर भी 2022 में ही आएगा ?
2017 के चुनाव में तो रेल ,हर सड़क को हाइवे, एप्पल जूस को कोल्ड ड्रिंक में मिलाने का नायब फार्मूला, पहाड़ के पानी और जवानी को पहाड़ में रोके रखने की घोषणाएं तो प्रधानमंत्री जी कर ही गए थे। कम से कम उन्हें ही पूरा करवा दीजीए।’ जो पोस्ट शेयर किया गया है उसमें एक बड़े मीडिया हाउस की ख़बर है जिसमें नड्डा कहते हैं कि असम में 8 लाख रोजगार मिलेगा।