कुड़सां पंचायत में सर्वसम्मति से बने तीन वार्ड पंच

2,3 व 6 तीनों वार्डों में उत्साह का माहौल
(इन्दौरा)अजय शर्मा
पंचायती चुनाव में 6 तारीख को चुनाव निशान मिलने का समय था ओर कई उम्मीदवार चुनाव निशान मिलने से पहले ही सर्वसम्मति से चुनाव जीत चुके हैं।ऐसे ही एक ग्राम पंचायत कुड़सां में लोगों में काफी उत्साह मिला यहाँ ग्राम पंचायत के तीन वार्डों में सर्वसम्मति से वार्ड पंच बनाये गए।

इन तीनों की घोषणा चुनाव अधिकारी(ए.आर.ओ) कुलदीप सिंह ने की है जिसमें वार्ड नं 2,3 व 6 से कुंती देवी,सुरेंद्र कुमार व उपदेश कटोच सर्वसम्मति से चुनाव जीत गए।

वहीं सभी विजेता उम्मीदवारों को ग्राम की जनता ने मुबारकबाद दी और गाँव के हित में अच्छा कार्य करने के लिए कहा।

वार्ड नम्बर 6 के वार्ड पंच उपदेश कटोच जो कि जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं उन्होंने जनता का तहदिल से शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता ने उन्हें निर्विरोध चुनाव जिताया है वह उनका शुक्रिया अदा करतें हैं और अपने वार्ड की हर समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।