करुणामूलक आधार पर सरकारी नौकरी देने का कोटा बढ़ाये सरकार

(सरकाघाट )रंजना ठाकुर
करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश ने गूगल मीट के माध्यम से अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया । जिसमें लगभग 200 करुणामूलक आधार पर नौकरी के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा की संघ लम्बे समय से अपनी मांग को लेकर संघर्षरत है और सरकार इन परिवारों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है हिमाचल प्रदेश में करुणा मुल्क आधार पर नौकरियों की उम्मीद लगाए हुए अभ्यर्थियों के लगभग 4500 मामले सरकार व अनेक विभागों में लंबित पड़े हुए हैं और इन परिवारों को रोजी रोटी तथा अपने परिवार के लालन पालन के लाले पड़ गए हैं।

अजय कुमार ने कहा कि करुणामूलकों का दर्द वही समझ सकता है जिसने अपने माता पिता को खोया हो या जो इस परिस्थिति से निकला हो उन्होंने यह भी कहा कि वे कई बार स्थानीय विधायकों मंत्रियों यहां तक की हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी कई बार मिले हैं परंतु उन्हें अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ भी हाथ नहीं लगा है, जबकि मुख्यमंत्री के हाथ में सब कुछ होते हुए भी करुणामूलक आश्रितों को दर दर भटकना पड़ रहा है। करोना महामारी के चलते इन परिवारों की स्थिति बहुत ही नाजुक व दयनीय हो गई है पर सरकार की तरफ से इन आश्रितों को निराशा ही हाथ लगी है। उन्होंने एक बार पुनः सरकार से फिर से विनती करते हुए कहा कि जल्द से जल्द स्पेशल करुणामूलकों के लिए कैबिनेट बैठक की जाए जिसमे हिमाचल सरकार करुणामूलक आश्रितों के हित में फेसला ले व सरकार जल्द से जल्द इन परिवारों की दयनीय स्थिति को देखकर बिना किसी शर्त के वन टाइम रिलैक्सेशन के साथ सभी आश्रितों को नौकरी प्रदान करें संघ की इस मीटिंग में उपाध्यक्ष राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, मीडिया प्रभारी रजत पठानिया, अरुण कुमार, पारस , विपिन, राजेंद्र, संजय, आशीष, रजत, डिंपल , उदय चंद, अशोक कुमार, संजय कुमार, रणजीत चौधरी, विपिन कुमार, संजय शर्मा, सुमित , पंकज, संतोष कुमार राही, विशाल कुमार आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे