मंडी
करसोग में दो दिन रहेगी बिजली बंद

स्वतंत्र हिमाचल (चुराग) राज ठाकुर
विद्युत मण्डल करसोग के अधीन विद्युत उपमण्डल करसोग, चुराग ,निहरी व पांगणा के अंतर्गत आने वाले सभी जगहों में 5 नवंबर और 6 नवंबर को सुबह 9 बजे से सांय कार्य समाप्ति तक विद्युत बंद रहेगी!
इसकी जानकारी सहायक अभियंता यादविंदर कुमार विद्युत उपमण्डल पांगणा द्वारा देते हुए कहा कि 33/22 के०वी० स्ब स्टेशन पांगणा की सामान्य रख रखाव व मुरम्मत हेतु 33 के०वी० एच टी लाइन के नजदीक पेड़ो की बड़ी हुई टहनीयों की कटिंग का कार्य करने हेतु और सुंदरनगर से पांगणा तक 33 के०वी० एच टी लाइन पर मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत व्यवस्था बंद रहेगी! सहायक अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं से सहयोग की भी अपील की है!