कमलेश कुमार चुने गए हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन के प्रधान
प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में हुई बैठक में लगाया सरकार पर प्रताड़ित करने का आरोप
(सरकाघाट )रितेश चौहान
हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन की सरकाघाट इकाई का चुनाव संघ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिलापचंद चौधरी प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर राजेंद्र ठाकुर जगर नाथ ठाकुर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ l चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में शामिल हुए चालकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर ने कहा निगम के कर्मचारियों को ना तो मासिक वेतन समय पर दिया जा रहा है और ना ही कर्मचारियों के 2 वर्षों से रात्रि भत्ता व अन्य लंबित पड़े देय का भुगतान किया जा रहा है l
उन्होंने कहा कि ड्राइवर यूनियन के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ चालकों के पद भरने को लेकर घोषणा की थी परंतु आज तक पद नहीं भरे जा सके हैं l संघ ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सर्विस कमेटी की बैठक आयोजित की जाए ताकि यूनियन कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो सके l
कमलेश कुमार को सौंपी अध्यक्ष पद की कमान
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन की सरकाघाट इकाई का चुनाव प्रदेश संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से कमलेश कुमार को अध्यक्ष चुना गया जबकि जीवन राणा उपाध्यक्ष राकेश कुमार प्रधान जय गोपाल सकलानी को मुख्य सलाहकार विष्णु दत्त वरिष्ठ उप प्रधान पवन कुमार सह सलाहकार सुरजीत कुमार महासचिव जय किशन संजय कुमार बनकर राम सह सचिव संजीव कुमार तोताराम बालक राम सुरेंद्र कुमार प्रेमराज को उपप्रधान प्रकाश चंद्र को कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जगदीश चंद्र पवन पाल सरा कुछ सह कोषाध्यक्ष उत्तमचंद को संगठन मंत्री भी संत आसाराम प्यारा श्यामलाल सह संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार प्रेस सचिव हेमराज और सुनील कुमार सह सचिव राजकुमार प्रवक्ता देवेंद्र नाथ सह प्रवक्ता पवन कुमार को लेखाकार चुना गया l इसके अलावा कमलजीत अजीत कुमार श्यामलाल कमलेश कुमार राकेश कुमार पवन जगदीश प्रकाशन ओमप्रकाश देशराज जसवंत सिंह आदि को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया l