ऑनलाइन ही होगा महिला मंडल-युवक मण्डल का पंजीकरण : चेत सिंह

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
एसडीएम आनी व उप-पंजीयक सोसायटी आनी चेत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा ज़ारी अधिसूचना के तहत महिला मंडल /युवक मण्डल का सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 2006 के अंतर्गत अब केवल ऑनलाइन पंजीकरण ही होगा ।

उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग की आधिकारिक बेबसाईट पर लॉग इन करके सोसाइटी के सदस्यों द्वारा तमाम औपचारिकताएं ऑनलाइन पूरी करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में फ़ीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी । सभी दस्तावेज़ों को जांचने के बाद अगर वे सही पाए जाते हैं तो ऑनलाइन ही पंजीकरण प्रमाण पत्र ज़ारी किया जाएगा। इस प्रक्रिया से अब लोगों को काफ़ी राहत मिलेगी क्योंकि इससे पहले ऑफलाइन माध्यम से लोगों को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, कोषाधिकारी कार्यालय और एसडीएम कार्यालय जाना पड़ता था। इसमें ज्यादा समय खर्च हो जाता था जिससे अब निजात मिलेगी।