(सरकाघाट)रितेश चौहान
एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में जमा दो के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया l इस दौरान स्कूल के निदेशक सुरेंद्र कुमार राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.l समारोह के दौरान + 1 के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स + 2 के विद्यार्थियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. इनमें पहाड़ी नाटी, फोक डांस मुख्य आकर्षण रहे. विदाई समारोह में + 1 की छात्राओं ने कैटवॉक कर समा बांध दिया,
जिन्हें स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया. विदाई समारोह में मिस फेयरवेल का खिताब पलक के नाम रहा जबकि मिस्टर फेयरवेल क्षितिज ठाकुर बने, मिस पर्सनैलिटी का ख़िताब मुस्कान, तथा मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब साहिल धीमान के नाम रहा. आदित्य और दीपक को मिस्टर इनोसेंट तथा कृतिका शर्मा को मिस इनोसेंट के खिताब से नवाजा गया. मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया. स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमचंद ठाकुर ने विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर एसएमसी के सदस्य प्रकाश जमवाल, उप प्रधानाचार्य नरेंद्र गौतम, प्रवक्ता निशा ठाकुर, भीष्मा सेन, अनन्या शर्मा , संदीप राणा , पंकज राजपूत, सुमन राज देवी , शकुंतला , नेहा ठाकुर, वैशाली, डिंपल, संतोष , ईश्वरदास और कक्षा दसवीं तथा क्लास वन के बच्चे मौजूद रहे . स्कूल के मीडिया प्रबंधक नेक राम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सरकार की ओर से कोरोनावायरस को लेकर जो परिचालन प्रक्रिया ( एस.ओ.पी. ) जारी की गई है उस का कड़ाई से पालन किया गया .