(इंदौरा)अजय शर्मा
इन्दौरा पुल के पास तारा खड्ड में लगें नाड़ में अचानक आग लग गई जिसमें स्थानीय निवासियों ने इस आग को बढ़ते देख अग्निशमन विभाग को इतलाह दी ।
अग्निशमन विभाग की गाड़ी अपने कार्यालय जसूर से लगभग 9 बजे रात तारा खड्ड पहुंची व आग को बुझाने का कार्य शुरू किया।आग पर काबू पाने के लिए काफी मुशक्कत करनी पड़ी आखिर आग को काबू कर लिया गया।