आनी की एकता कौंडल बनी पीएनबी बैंक मैनेजर
(आनी)विनय गोस्वामी
कुल्लू जिला के आनी में पली, बढ़ी और पढ़ी एकता कौंडल पंजाब बैंक में बैंक मैनेजर बन गयी है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता पिता, भाई, परिजनों, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। एकता कौंडल की माता बंती कौंडल एक शिक्षिका और पिता हेमदत कौंडल नियर रेडियो ग्राफर हैं।
एकता का जन्म 31 मई 1992 को हुआ है और उनकी सातवीं तक कि पढ़ाई आनी केसरस्वती विद्या मंदिर में हुई, जबकि माता बंती कौंडल का तबादला खुन्न हो जाने पर आठवीं की पढ़ाई उन्होंने हाईस्कूल खुन्न से पूरी की। जबकि 10वीं की पढाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी से पूरी करने के बाद जमा दो की पढ़ाई हमीरपुर स्थित हिम अकादमी पब्लिक स्कूल से पूरी की। एकता कौंडल ने जमा दो के बाद सोलन जिला के नौणी स्थित डॉ यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय से फ्रूट साइंस विषय में एमएससी पास की। जिसके बाद वे पीएनबी बैंक में एग्रीकल्चर अफसर के पद पर चयनित हुई और वर्तमान में पावंटा साहिब शाखा में तैनात हैं।