आदर्श युवा मंडल गाड़ ने किया टीकाकरण में सहयोग
सभी ग्रामीणों को कोरोना टिक्का लगाने के लिए किया प्रेरित
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
सम्पूर्ण देश में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है इसी के तहत ग्राम पंचायत बखनाओं के उप स्वास्थ्य केंद्र गाड़ में शनिवार को कोरोना का टीका 60 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाया गया। कोरोना के टीके को लगाने के लिए आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों द्वारा अपनी स्वेच्छा से सेवाएं प्रदान की गई । आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों द्वारा सभी दूर दराज से आए लोगो का जल पान करा करके कोरोना टिक्का लगाने के लिए प्रेरित किया। सदस्यो द्वारा सभी बजुर्गों के हाथो को अच्छी तरह से सेनिटाईज किया एवं एक एक वजूर्ग को कोरोना टिका लगाने मे सहयोग किया।
इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू ने कहा कि आज आवश्यकता है कि सभी 60 वर्ष से अधिक के लोगों को वे स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना कोरोना का टिका जरूर लगाए । उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों गाड़, डीम, शिकारी, खबाच, पनखड़, काथला गोहाँती, के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे सभी अपना कोरोना का टिक्का जरूर लगाए ।
स्वास्थ्य कर्मचारी संतोष कुमारी ने जानकारी देता हुआ बताया की आज स्वास्थ्य उपकेंद्र गाड़ मे कुल 32 लोगो को कोरोना का टिका लगाया गया ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी संतोष कुमारी, सरोज ठाकुर, सुषमा ठाकुर, आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू , सचिव सुरेखा काकी, अंश, चिराग, सारिका, आदर्श, आदि सदस्य मौजूद रहे।