अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई आनी ने किए वस्त्र दान
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई आनी के द्वारा “राष्ट्रीय युवा दिवस” को युवा पखवाड़े के रूप में मना रही है जिसमें SFS- STUDENT FOR SEVA के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस अवसर पर “वस्त्र बैंक” का आयोजन किया गया । जिसमें आज इकाई आनी द्वारा वस्त्रों का वितरण किया गया।
पिछले 3 दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई आनी द्वारा वस्त्र बैंक का आयोजन किया गया था। इसका आयोजन न्यू बस स्टैंड आनी में किया गया। जिसमें आनी के निवासियों ने विद्यार्थी परिषद का भरपूर सहयोग दिया । इसमें लगभग 25 से 30 गरीब व्यक्तियों को लगभग 100 से अधिक वस्त्र लोगों द्वारा दान किए गए। और आनी के आसपास के मजदूर झोपड़ी में रहने वाले श्रमिकों को वस्त्रों का वितरण किया गया ।
विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही छात्र हित समाज हित और राष्ट्र हित के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई आनी सभी आनी के निवासियों का तह दिल से धन्यवाद करते है। इसमें इकाई अध्यक्ष चंद्रेश के साथ छात्र प्रमुख प्रिया चौहान और अन्य सभी कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला। और मुख्य तौर पर नगर इकाई उपाध्यक्ष लाल सिंह जी का और जिला sfs संयोजक विपिन शर्मा जी का बहुत योगदान रहा। और अन्य सभी कार्यकर्ताओं का बहुत सहयोग रहा ।